Current Affairs in hindi 2020 Today's Current Affairs in Hindi .
करंट अफेयर्स किसी भी competitive exam में अहम भूमिका निभाता है। और यह जरुरी हो जाता है की आप करंट अफेयर्स के सेक्शन को prepare करने के लिए उतना ही समय दे जितना किसी और विषय को।
इसलिए हम आपको लेकर आ गए हैं एक daily current affairs की series जिसमे हम रोज के करंट अफेयर्स हिंदी में जानेगे।
Today's Current Affairs in Hindi . Current Affairs in hindi 2020 |
तो चलिए जानते है आज के current affairs hindi में। तो ज्यादा समय न गवांते हुए शुरू करते है आज की पोस्ट
Today's Current Affairs in Hindi
- तमन्ना भाटिया को mobile premier league ( MPL ) का ब्रांड एम्बेस्टर बनाया गया है।
additional knowledge
तमन्ना भाटिया एक अभिनेत्री है
mobile premier league एक भारत की mobile - इ स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है
mobile premier league की स्थापना 2018 में हुई। - 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (national vaccination day )मनाया गया।
इसका उदेश्य देशवासियो को टीकाकरण का महत्व समझाना है। तथा इसको हर वर्ष 16 मार्च को मनाया जाता है। - देवप्रयाग शहर से गंगा आमंत्रण अभियान की शुरुवात की गयी। देवप्रयाग उत्तराखंड का शहर है। स्वच्छ गंगा मिशन से लोगो को जोड़ने तथा जागरूकता फैलाने के लिए मोदी सरकार के द्वारा गंगा आमंत्रण अभियान की शुरुवात की गयी है।
गंगा नदी भारत में बहने वाली सबसे बड़ी नदी है। गंगा नदी की लम्बाई 2,525 km है। गंगा नदी बांग्लादेश में पदमा नाम से प्रसिद्ध है। - उत्तराखंड मे फूल देइ त्यौहार की शुरुवात की गयी।
हाल में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत है जो की बीजेपी पार्टी से संबंध रखते है। गवर्नर बाबी रानी मौर्य है। उत्तराखंड की स्थापना 9 november 2000 को की गयी। उत्तराखंड के पडोसी राज्य हिमाचल हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश है। - प्रशांत कुमार को यस बैंक का नया सीईओ नियुक्त किया गया
- सतत विकास लक्ष्य के अनुरूप 2030 तक हिमाचल प्रदेश के कुल क्षेत्र का वन आवरण के अधीन लाने का लक्ष्य रखा गया है।
- 2009 में हिमाचल में प्लास्टिक बैग पर पूर्ण प्रतिबंध लगया गया था।
भँडारू धतरेया हिमाचल प्रदेश के गवर्नर है।
0 Comments